बरेली, अगस्त 21 -- ‎बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग अपनी छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम ज्ञापन लेने पहुंचे तो किसानों ने ज्ञापन देने से मना कर दिया। किसान डीएम को ज्ञापन लेने आने की बात कहते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरने में बैठ गए। ‎ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि आवारा गौवंश से पूरा जिला बहुत दुखी है किसी को जान से मारते हैं किसी का खेत उजाड़ देते हैं और सड़कों पर आए दिन बड़े-बड़े एक्सीडेंट हो रहे हैं इन्हें जल्द से जल्द गौशाला में छुड़ाया जाए। जिले की कई गन्ना मिलों ने पिछले वर्ष का गन्ने का भुगतान नहीं किया है जैसे बहेड़ी गन्ना मिल, नवाबगंज गन्ना मिल, सेमीखेड़ा गन्ना मिल। खाद जहां उपलब्ध होती है उसके साथ नैना यूरिया, जाईम या कोई अन्य वस्तु जबरदस्ती साथ में देते हैं,...