आगरा, दिसम्बर 25 -- डीएम प्रणय सिंह बुधवार दोपहर को बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने आफिस के सभी कर्मचारियों के कार्यालय कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के समस्त जिला समन्वयक (डीसी) अपने कक्ष में अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीएम का गुस्सा भड़क उठा। जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। शाम तक आख्या रिपोर्ट मांग ली गई। निरीक्षण के दौरान डीएम प्रणय सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि समस्त जिला समन्वयक (डीसी) निरीक्षण कार्य से फील्ड पर गए हुए हैं। डीएम ने निर्देश देते हुए उनकी निरीक्षण आख्या शाम तक समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यालय समय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने व जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरत...