मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह शुक्रवार को प्रातः 10:15 से 10:45 बजे तक कलक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी में कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद कुछ अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं तथा ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज नहीं कर रहे। सभी अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन-समस्याएं सुनें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे फरियादियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। लोक निर्माण विभाग में निरीक्षण के दौरान अध...