मथुरा, जुलाई 21 -- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने बांके बिहारी कॉरिडोर का समर्थन करते हुए सोमवार को कलक्ट्रेट पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह को ईंटें भेंट कीं। उन्होंने कॉरिडोर का पूर्ण समर्थन कर इस परियोजना को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं नगर की सुव्यवस्थित धार्मिक संरचना के लिए बेहतर बताया है। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। त्योहारी सीजन एवं अवकाशों के दिनों में मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़भाड़ एवं अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा बना रहता है। प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण से इन समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। कॉरिडोर में आने-जाने के लिए व्यापक मार्ग, रुकने हेतु विश्राम स्थल, पीने के पानी, शौच...