लखीसराय, मई 3 -- लखीसराय, हि.प्र.। जिले में शिक्षा घोटाला की सुर्खियों के बीच राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने डीएम एवं डीईओ को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुए अपेक्षित सुधार की मांग किया है। पदाधिकारी द्वय को शुक्रवार को दिए पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिला के अंतर्गत शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी क्रम में हाल के दिनों में भारी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। जिसकी जांच डीएम के दिशा निर्देश के तहत जारी है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गिरावट का कुछ प्रमुख कारण में अधिकांश स्कूल के वर्ग-कक्ष में वर्ग शिक्षक की उपस्थिति नियमित तौर पर नहीं है। अगर है भी तो कई वर्षों से वर्ग शिक्षक एक ही वर्ग में बने हुए हैं। जबकि एक निश्चित समय के अंतराल पर वर्ग शिक्षक बद...