मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुशहरी, हिसं। भूमि विवाद में लगातार आदेशों के बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण रोहुआ निवासी श्याम बिहारी सिंह ने डीएम को आवेदन देकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी जमीन पर भू माफिया द्वारा जबरन कब्जा कर दो लाख की लीची लूट ली गई। बताया कि उन्होंने आवेदन की प्रति आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, डीआईडी, एसएसपी, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, प्रधानमंत्री, लोकायुक्त, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पुलिस महानिदेशक, बिहार पटना को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...