लखनऊ, अगस्त 20 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी-2022 के विधानसभा चुनाव में नाम काटने को लेकर दिए गए 18 हजार शपथपत्र में एक का भी भाजपा सरकार सही तरीके से जवाब नहीं देना चाहती है। जिलाधिकारियों को आगे करके चुनाव आयोग को बचाया नहीं जा सकता है। इस मामले की गहन जांच-पड़ताल होनी चाहिए। अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर बुधवार को कहा है कि डीएम साहब दिखाएं कि नाम काटते समय जो 'मृतक प्रमाणपत्र लगाए गए थे वो कहां है। अगर ये झूठ नहीं है, तो ये सफाई देने में इतने साल क्यों लग गए? डीएम से जनता का एक सवाल है, क्यों इतने सालों बाद जवाब आया है? जिस तरह कासगंज, बाराबंकी, जौनपुर के डीएम हमारे 18000 शपथपत्रों के बारे में अचानक अति सक्रिय हो गए हैं, उससे एक बात तो साबित है कि जो चुनाव आयोग कह रहा था कि 'शपथपत्र की बात गलत है...