भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की एक नजर खबर डीएम को अधिवक्ता संध के महासचिव ने दिया ज्ञापन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिजली विभाग का स्पेशल कोर्ट गया से सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर में लाने एवं 13 सितंबर 2025 को लोक अदालत में बिजली विभाग के केसों का सिविल कोर्ट भभुआ में निष्पादन कराने सहित सदर अस्पताल भभुआ में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कराने का जिला पदाधिकारी सुनील कुमार से जिला अधिवक्ता संघ भभुआ के महासचिव मंटू पाण्डेय ने ज्ञापन देकर मांग किया। महासचिव के साथ साथ में संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव भी थे। फोटो परिचय 13-भभुआ-17-जिलाधिकारी को ज्ञापन देते जिला अधिवक्ता संध के महासचिव मंदिर से विद्यालय तक मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या बढ़ी भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित पथ निर्माण के भभुआ अधौरा मुख्य सड़क के चतुर्भुज...