सासाराम, नवम्बर 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के डीएम कॉलोनी के समीप शनिवार की सुबह 10 बजे अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो युवक जख्मी हो गए। दिनहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से मोहल्ला थर्रा उठा। गोलियों की तड़तड़हाट से घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दस-पंद्रह मिनट तक दोनों ओर से बहस हुई। जिसके बाद गोलीबारी की घटना हुई। घायलों का इलाज के लिए सदर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। घायलों में शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव निवासी रमांशू सिंह एवं करगहर थाना के भवाडीह गांव निवासी दिनेश्वर पाठक के पुत्र प्रशांत पाठक शामिल है। प्रशांत पाठक फिलहाल कंपनी सराय में अपने निजी आवास में रहता है। पुलिस ने बताया कि रमांशू के बांया हाथ एवं प्रशां...