बलिया, फरवरी 7 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में लोगों के बैठने के लिए लगवाया गया सीमेंटेंड बेंच टूट गया है। इससे डीएम कार्यालय पर फरियाद लेकर आए लोगों को परेशानी हो रही है। अधिकारियों की यहां मौजूदगी के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए परिसर में दो सीमेंटेड बेंच लगवाया गया था। इस पर पांच से छह लोग आसानी से बैठ सकते थे। इनमें से एक तो गायब हो चुका है, जबकि दूसरा बेंच बदहााल है। क्षतिग्रस्त हो चुके बेंच की मरम्मत कराने याा दूसरा बेंच लगवाने की जरूरत किसी ने नहीं समझी है। इससे डीएम कार्यालय पर दूर-दराज से पहुंचने वाले फरियादियाों व आम लोगों को दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...