हल्द्वानी, अक्टूबर 25 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी और काठगोदाम थाना क्षेत्र से चोरी हुए पांच दोपहिया वाहनों को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और 48 घंटे के भीतर पांचों वाहनों को बरामद कर लिया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि 22 अक्तूबर को काठगोदाम निवासी विकास कुमार मंडल ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी। इसके अलावा दो अन्य लोगों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली क्षेत्र से कुछ समय पहले दो स्कूटी चोरी की गई थीं। इन मामलों की खबर प्रकाशित होने पर डीएम ललित मोहन रयाल ने संज्ञान लिया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एसपी सिटी को शीघ्र मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सभी मामलों में पुलिस टीम का गठन कर जांच की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर प...