मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के अनिश्चितकालीन धरने का समापन होने के बाद भी शिक्षक धरने पर बैठे रहे, परन्तु शाम होते-होते विभागीय अधिकारियों ने डीएम के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों की समस्त मांगे मानने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हीलाहवाली के चलते गत छह अक्टूबर से शिवकुमार यादव प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक तथा जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन, जिला मंत्री अरूण कुमार व कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा के नेतृत्व में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। लंबे समय से चल रहे धरने पर वित्त संबंधी प्रकरणों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से भी कोई कठोरतम कदम नहीं उठाया गया था। प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिला ...