मुंगेर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर डीएम के हस्तक्षेप पर आखिर नाले में गिरा तीन दिनों से घायल मवेशी (सांड़) की जान बचा ली गयी। दरसल, नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों मवेशियों का विचरण करने का दृश्य आम हो गयी है। कूड़ा-कचरा के ढेर पर फेंके गए सड़े गले भोजन, पन्नी व प्लास्टिक तक मवेशी निगल जा रहे हैं। वहीं सड़कों पर इससे ट्रैफिक जाम की नौबत आ जाती है। ऐसे मवेशी संचालकों के विरुद्ध ना तो नप प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन ने कभी एक्शन लिया है। तीन दिन पूर्व एक मवेशी विचरण के दौरान स्टेशन रोड स्थित व्हील व्यू होटल के समीप नाले में गिरा पड़ा था। मवेशी के नाले में गिरने से घायल भी हो गया। दुकानदारों ने इसकी सूचना नगर परिषद जमालपुर के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम को भी दी, बावजूद इसके कोई सुध नहीं ली गयी। मवेशी के जोर जोर अवाज...