बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं। डीएम के स्टेनो रहे संतोष शर्मा का ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। संतोष शर्मा लंबे समय तक डीएम के स्टेनों रहे। वे इसी साल जून माह में सेवानिवृत हुये थे। डीएम रोड निवासी संतोष शर्मा अपने पीछे दो बेटियां व एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही परिचित, शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर उनको श्रृद्धाजलि अर्पित की। संतोष के निधन पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व डीएम रहे दिनेश कुमार सिंह, कुमार प्रशांत, मनोज कुमार आदि ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...