रुद्रपुर, मार्च 18 -- गदरपुर। संवाददाता डीएम नितिन भदौरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में 70 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया कुछ शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। मंगलवार को गदरपुर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं एसडीएम ने स्टालों को निरीक्षण किया। यहां लोगों ने विद्युत, जल, सिंचाई, राशन कार्ड, जमीन संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें गदरपुर के अमित कुमार ने मानसिक रूप से पीड़ित बच्चे की शिक्षा के संबंध में, ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी कोपा ने पीएम आवास योजना के संबंध में, पर्वतीय उत्थान समिति गदरपुर के मनोज काण्डपाल ने नजूल भूमि के संबंध में शिकायतें दर्ज कराई। इसके अलावा राजेश क...