बिजनौर, नवम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष चौधरी सुनील प्रधान किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने डीएम को दिए ज्ञापन में मांगों का निस्तारण कराने की मांग की। मंगलवार को डीएम को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि मंडी समिति किरतपुर धान क्रय केंद्र नजीबाबाद शिफ्ट कर दिया गया है जबकि ब्लॉक किरतपुर क्षेत्र में धान की अधिक पैदावार है। किरतपुर ब्लॉक के किसानों को धान विक्रय करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिसके लिए एक धान क्रय केंद्र किरतपुर में भी रहना चाहिए, जिससे किसानों को धान विक्रय करने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसानों अपना धान विक्रय कर सकेंगे और यह फैसला किसान हित में होगा। जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने डीएम से कहा कि गन्ना पर्ची पर रेट डल...