पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर। जिलाधिकारी ज्ञानेंद सिंह ने मंडी समिति पहुंचकर धान खरीद का जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने सरकारी खरीद की पोल खोल दी। कहा कि धान को रिजेक्ट किया जा रहा है। कहीं वारदाना की कमी बताकर खरीद बंद है तो कहीं सेंटर पर मानक पूरे न होने की बात कही जा रही। डीएम ने मंडी में धान के ढेर देखकर हैरानी को जताया और डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए । कहा कि धान का उठान कर खरीद की जाए। किसी का भी धान पड़ा न रहे। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने सोमवार पूरनपुर मंडी पहुंचकर धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया। किसानों ने धान की तौल में विलंब और खरीद प्रक्रिया में धीमी गति की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अध...