लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- नगर पालिका परिषद लखीमपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मेमोरियल हाल सड़क का शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने औचक निरीक्षण किया। डीएम के सामने ही बन रही सड़क की बजड़ी उखड़ती नजर आई। यह देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। जगह-जगह उखड़ती बजड़ी और कमजोर सतह पर डीएम ने जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने सैंपल की रिपोर्ट आने तक ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी और ईओ का वेतन भी रोक दिया है। डीएम ने मौके पर ही अवर अभियंता नगर पालिका को जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में चेताया कि जब तक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं, तब तक भुगतान नहीं होगा। इतना ही नहीं, डीएम ने तुरंत चूना मंगवाया और सड़क पर जहां-जहां बजड़ी उखड़ रही थी, वहां चूने से गोले बनवाकर चिन्हांकन कराया। लोक निर्माण विभाग को आज ही सैंपल लेने के निर्देश दिए गए, साथ ही सातवें और 14 वें दि...