गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- अमेठी। शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान ने गौरीगंज तहसील में लोगों की शिकायतें सुनी। उनके समक्ष प्रस्तुत 24 शिकायतों में से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनते हुए डीएम ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मुसाफिरखाना तहसील में 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें...