महाराजगंज, अप्रैल 20 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा तहसील में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना के सामने 179 लोगों ने अपनी शिकायत की। इनमें से 24 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम के सामने आईं शिकायतों/आवेदनों में 90 राजस्व विभाग, 30 पुलिस, 12 ग्राम्य विकास और शेष अन्य विभागों से संबंधित थे। पांच प्रकरणों में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष...