हाजीपुर, अक्टूबर 20 -- स्कूली बच्चों की निकली जागरूकता रैली जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं को दिलाई गई मतदान की शपथ दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों ने स्वागत गान की दी प्रस्तुति हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन सभी आठों विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है। स्वीप के जरिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रहीं हैं। मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के शुभई सहित जगहों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मतदाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय मध्य विद्यालय, सुभई, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभई एवं कस...