गया, जून 20 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेवानगर रोड नंबर दो स्थित आवास संख्या 39 में रहने वाले डीएम के सहायक अजीत कुमार चौधरी के घर में चोरी हो गई। अजीत कुमार चौधरी की पत्नी कुमारी रूबी ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ किसी जरूरी काम से दिल्ली गई थीं। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। आलमारी में रखे 10 हजार रुपये नगद मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू सामान लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी हुए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार ने सिविल लाइंस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...