हापुड़, जुलाई 11 -- जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में डीएम अभिषेक पांडे को एक मेहनती, ईमानदार और जनता के प्रति समर्पित अधिकारी बताया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि डीएम अभिषेक पांडे जिले के उन चुनिंदा अधिकारियों में शामिल हैं, जो पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। वह जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं और कई मामलों में स्वयं फोन पर शिकायतकर्ताओं से बात कर त्वरित निस्तारण कराते हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वह गलत कार्य करने वालों के खिलाफ बेबाकी से कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे अधिकारी जिले के लिए प्रेरणा हैं और शासन को भी ऐसे अधिकारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ...