हापुड़, जुलाई 15 -- हापुड़ जिले के लोकप्रिय डीएम अभिषेक पांडे के समर्थन में जनपद भर में लोगों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका के सभासदों, सिंभावली चीनी मिल के कर्मचारियों और गंगा सभा आरती समिति सहित ब्रजघाट स्थित सोहन गिरीं आश्रम के मुख्य महंत प्रेम गिरि महाराज सहित कई सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मुख्य महंत प्रेम गिरि महाराज का कहना है कि हापुड़ को वर्षों बाद ऐसा डीएम मिला है, जिसने पारदर्शिता और तत्परता के साथ जनहित में कार्य किए हैं। डीएम अभिषेक पांडे की कार्यशैली, स्वच्छ प्रशासनिक दृष्टिकोण और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने जनता का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर भी डीएम के पक्ष में व्यापक समर्थन देखा जा रहा है। फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और व्हाट्सएप पर स्थानीय लोग डीएम के निर्णयों, कार्यों और जनसंपर्...