हापुड़, जून 22 -- गंगा सभा(रजि.) ने तीर्थनगरी ब्रजघाट की पांच प्रमुख समस्याओं के संबंध में डीएम अभिषेक पांडेय से शनिवार को जिला मुख्यालय में मुलाकात की। उन्होंने सभी समस्याओं की जांच कराकर तीर्थनगरी का विकास कराने की मांग की। सभा ने अपने ज्ञापन में कहा कि ब्रजघाट में मुख्य घाट आरती स्थल पर एक शेड का पर्यटन विभाग व सीएनडीएस द्वारा बदली गई थी, लेकिन चादर की गुणवत्ता बेहद खराब है। इस संबंध में ठेकेदार से शिकायत की गई, लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण टीन शेड के नीचे धूप व बारिश का पानी आता है। वहीं ब्रजघाट पुल पर आरती स्थल की साइड रंगीन लेजर लाइट लगीं है, आरती के समय जब लाइट जलती है तो सुंदर लगती है। लेकिन वह एक दिन जलती है और तीन तीन बंद रहती है। उधर इसी स्थान पर करोडों की लागत से लेजर शो बना है जो एक वर्ष में कुल दस बार चलाया गया ...