बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- डीएम के समक्ष उठाया आम्बेडकर चौक पर अतिक्रमण का मुद्दा चेवाड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन ने अतिक्रमण हटाने का किया अनुरोध कहा, अतिक्रमण के कारण वाहनों को खड़ा करने में होती है परेशानी चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर अतिक्रमण के कारण आमजनों के साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव ने तीन दिन पहले डीएम के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने डीएम से आम्बेडकर चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि आम्बेडकर चौक की बंदोबस्ती से हर वर्ष लाखों रुपए की आमदनी सरकार को होती है। लेकिन, इस चौक पर वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है। हालांकि,चौक पर सड़क के दोनों किनारे 50 से 60 फिट सरकारी जमीन है। लेकिन, उस पर अतिक्रमण कर लिय...