देवरिया, नवम्बर 6 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। छह महीने की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार ग्राम पिपरहिया निवासी शुक्ला धोबी पत्नी स्वर्गीय बनारसी धोबी और उनकी पुत्री सुनंदा का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज हो गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के सख्त निर्देश के बाद गुरुवार को एडीओ पंचायत राजेश राय ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर उसकी प्रतिलिपि देर शाम शुक्ला धोबी को सौंप दी। शुक्ला धोबी पिछले छह माह से ब्लॉक और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी थीं। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई। अंततः उन्होंने 26 अगस्त को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। डीएम के निर्देश पर 8 सितंबर को गांव में खुली बैठक में प्रस्ताव पारित भी कर दिया गया, पर ब्लॉक कर्मियों ने नाम दर्ज नहीं किया। इस पर शुक्ला धोबी ने 1 नवंबर...