बलरामपुर, नवम्बर 21 -- श्रीदत्तगंज। तहसील उतरौला के ग्राम पुरैना बुलन्द में मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं मिल रहा है। इस गांव में तैनात बीएलओ राज कुमार सिंह गांव में अपने चहेतों को प्रपत्र देकर चले गए। उसके बाद गांव में प्रपत्र का वितरण नहीं किया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से गांव के राजू मिश्रा ने की। जिलाधिकारी से शिकायत होने पर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गांव के सुपरवाइजर अवधेश उपाध्याय को कडे निर्देश देकर बीएलओ से घर घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सुपरवाइजर अवधेश उपाध्याय ने गांव में तैनात बीएलओ राज कुमार सिंह चेतावनी दी। सुपरवाइजर ने गांव के कई घरों में जाकर प्रपत्र के वितरण व्यवस्था को देखा ।स्वयं कुछ घरों के प्रपत्र को भरा। एसडीएम उतरौला अभय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां ग्रा...