बलरामपुर, अप्रैल 22 -- मांगा स्पष्टीकरण जिलाधिकारी को लम्बे समय से मिल रही थी अधिकारियों के गैर हाजिर रहने की सूचना मंगलवार सुबह सवा दस से 10:25 बजे तक डीएम ने वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारियों की उपस्थिति का लिया जायजा बलरामपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लाक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिसमें जिला एवं ब्लाक स्तरीय सहित दस अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय से सही जबाब न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात डीएम ने कही है। अधिकारीगण अपने कार्य में लगातार लापरवाही कर रहे हैं। समय से दफ्तर न जाना कुछ अधिकारियों की आदत सी बन गई है। अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। अधिकारियों के गैर हाजिर र...