रामपुर, दिसम्बर 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जिलाधिकारी कालोनी निवासी सर्वेश कुमार की पत्नी विन्तेश ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें विन्तेश कुमार का कहना था कि उसका विवाह वर्ष 2011 में ग्राम दनियापुर निवासी सर्वेश कुमार के साथ हुआ था। मौजूदा समय में वह पति व बच्चों के साथ जिलाधिकारी कालोनी में रहती है। विन्तेश के अनुसार उसका पति डीएम आवास पर खाना बनाने का काम करता है। आरोप है कि सर्वेश कुमार अक्सर शाम को शराब के नशे में घर पहुंचता है और पत्नी के साथ मारपीट करता है। आए दिन दहेज के लिए भी विन्तेश को प्रताड़ित करता है। आरोप है कि वह दहेज में दो लाख रुपये मांग रहा है। इंकार करने पर अक्सर मारपीट कर घर से निकालने की धमकी देता है। विन्तेश का कहना है कि दो छोटी बेटियां हैं। छोटी बेटी करीब एक माह की है। आरोप है कि पति सर्वेश छोटी बेटी को मारन...