रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने चार दिन पूर्व जनता दर्शन के दौरान प्रार्थना पत्र लेकर आए तहसील टांडा के ग्राम सिगनी निवासी महेंद्र का आयुष्मान कार्ड बनवाया। उन्होंने कैंसर रोग से ग्रसित महेंद्र सिंह का मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। महेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके छोटे बच्चे हैं और परिवार में अकेला कमाने वाले व्यक्ति हैं। बताया कि पिछले छह माह में अपने इलाज में काफी रूपये खर्च कर चुके हैं और आज भी इलाज चल रहा है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण महेन्द्र सिंह अपना इलाज नही करवा पा रहे थे। पीड़ित ने जिलाधिकारी से आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, जिससे उनका इलाज आसानी से हो सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने पीड़ित का राशन कार्...