फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। अस्सी किमी दूर से अफसरों का चक्कर लगाने वाले फरियादियों को छोड़िएं, डीएम कोर्ट में तैनात पेशकार अपनी फरियाद लिए भटक रहा है। उसके प्लाट में किसी ने जबरन कब्जा कर लिया। पेशकार चार बार डीएम से शिकायत की। हर बार जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को अवैध कब्जेदारों को बेदखल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. लेकिन तहसीलदार सदर मामले को टाल गए। सोमवार को पेशकार ने फिर डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि साहब तहसीलदार आपकी नहीं सुन रहे तो मेरी व आम फरियादी की कौन सुनेगा? डीएम कोर्ट ने पेशकार के पद पर तैनात शहर नई बस्ती अशोक नगर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मौजा रारा परगना में कृष्ण बिहारी नगर निवासी एक व्यक्ति से सात फरवरी 2018 को प्लाट खरीदा था। उसके व उसकी पत्नी के नाम प्लाट पर उसने नींव भरवाया था। तीन अक्टूबर को उक्त प्लाट व...