पीलीभीत, जून 26 -- पूरनपुर। संवाददाता भगौतीपुर में तीस जून से लगने वाले मेला की अनुमति तहसील प्रशासन की ओर से निरस्त कर दी गई थी। मामले को लेकर आयोजक की ओर से पूरे प्रकरण की डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को जानकारी दी है। इसपर डीएम ने शनिवार को घुंघचाई थाने में बैठक करने की बात कही है। घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर में श्री ठाकुर जी महाराज का मंदिर है। इस मंदिर की कृषि भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। हर वर्ष मंदिर पर मेले का आयोजन भी होता है। मंदिर की पुजारन माला सिंह पत्नी अमित सिंह ने मेले की परमिशन को लेकर पत्र दाखिल किया था। लगभग दो माह बाद तहसील प्रशासन ने मेले की परमिशन को खारिज कर दिया। इसी को लेकर मंदिर की पुजारन ने बुधवार दोपहर दो बजे मामले में जिलाधिकारी से शिकायत कर तहसील...