महाराजगंज, नवम्बर 30 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन एसआईआर को लेकर जिले के मतदाताओं की समस्याओं की फोन पर सुनवाई की। 11 बजे से एक घंटे में कुल 5 विधानसभाओं से 25 मतदाताओं ने फोन कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का निदान किया। समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। जनसुनवाई में अधिकांश समस्याएं गणना प्रपत्र न मिलने, 2003 मतदाता सूची में नाम न होने, नए मतदाता होने की सूरत ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया जैसे विषयों से संबंधित रहीं। कुछ मतदाताओं ने ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। उन्होंने मतदाता को ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने का तरीका बताया। डीएम ने मिली शिकायतों को संबंधित ईआरओ को प्रेषित क...