देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून। रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद ग्रांट में शिक्षक की कमी की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेकर 24 घंटे के अंदर शिक्षिका की तैनाती की। ग्राम इठारना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम प्रधान लिस्ट्राबाद ग्रांट ने शिकायत में बताया कि ने विकासखण्ड डोईवाला के रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में 34 छात्र-छात्राएं हैं। लेकिन विद्यालय में एक ही अध्यापिका हैं। जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने विद्यालय में एक और अध्यापक की व्यवस्था करने के लिए कहा। जिसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने 24 घंटे के भीतर रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में शिक्षिका की तैनाती कर दी गई है। इसके बाबत जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के तैनाती के आदेश जारी कर किए। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक...