महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। दर्जनों गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को पिच करवाने की ग्रामीणों की मांग पर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग को समाधान का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बागापार के बहेरवा टोले से परसिया, विजयपुर एवं पंडितपुर सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कच्ची एवं जर्जर होने से आवागमन में काफ़ी दिक्कतें उठानी पडती है। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क टूट जाता है। अवर अभियंता यशवंत गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क का निरीक्षण किया गया। कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति मिल...