लखीसराय, अप्रैल 26 -- बड़हिया, एक संवाददाता। लगातार बढ़ रहे तापमान और तेज तपिश को देखते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संचालकों को निर्देशित किया है कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों का संचालन दोपहर 11:30 बजे के बाद नहीं किया जाए। इसी निर्देश के तहत शुक्रवार को नगर और प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चों को सुबह 11:30 बजे ही छुट्टी दे दी गई। ज्ञात हो कि गर्मी के कारण छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। विद्यालयों में कक्षा संचालन के दौरान बच्चों को लू लगने और थकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी का यह आदेश बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया ग...