हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। नि.सं. जंदाहा प्रखंड में साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मी अशोक मल्लिक का पिछले छह माह से पारिश्रमिक मिलना बंद था। जिसके कारण उसके घर परिवार का बुरा हाल बना हुआ था। शुक्रवार को तंगी हालत से परेशान सफाई कर्मी डीएम यशपाल मीणा से मिला। अपनी पीड़ा स़ुनाई। डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए जंदाहा के बीडीओ को फोन पर तुरंत भुगतान का निर्देश दिया। अशोक कुमार मल्लिक रसलपुर ग्राम के रहने वाले हैं, जो जंदाहा प्रखंड में कार्यरत हैं। बताते हैं कि इन्हें किसी ने बताया, डीएम साहब से मिलिए, तुरंत काम हो जाएगा। वैसा ही हुआ महज दो घंटे में ही बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया। अशोक मल्लिक ने इसके लिए जिलाधिकारी के प्रति बहुत शुक्रिया अदा की है। उन्होंने कहा जिलाधिकारी के बारे में जैसा सुना था, ठीक वैसा ही पाया।

हिंदी हिन्दुस्ता...