हाजीपुर, सितम्बर 6 -- विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 हाजीपुर। नि.सं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर की उपस्थिति में लालगंज में बचे हुए अपलोडिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। मालूम हो कि आगामी 25 सितंबर तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गृह वार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन प्रपत्रों पर निर्णय व दावा-आपति का साथ-साथ निष्पादन होना है। जबकि 27 सितंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाले निर्वाचन सूची की गुणवत्ता की जांच होगी। वहीं 30 सितंबर को निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी को ससमय शीघ्र ही उपरोक्त कार्यों को पारदर्शिता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...