बिजनौर, मई 12 -- बोले बिजनौर में दिव्यांगों की समस्याओं को पांच मई को प्रमुखता से उठाया गया था। दिव्यांगों की समस्याओं को डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम जसजीत कौर ने महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया की दिव्यांगजनों द्वारा सब रोजगार के लिए किए गए आवेदन पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें और उनको आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कराएं तथा प्रत्येक बैंक में रैम्प और एक व्हील चेयर की उपलब्धता करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोडवेज बसों में दिव्यांग जनों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत की जाने पर उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि चालक एवं परिचालकों की मीटिंग का आयोजन कर दिव्यांग जनों से सद्व्यवहार के लिए...