पीलीभीत, अगस्त 12 -- बीसलपुर। गांव अहिरवाडा़ के मजरा दुवहा में चारपाई पर मरीज को बीच पानी के बीच ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिल प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर काम कराया। पहले जलभराव को दूर किया गया। इसके बाद पाइप डाल कर खड़ंजा लगाने का काम शुरू करा दिया गया। एसडीएम ने डीएम को कार्य प्रगति समेत पूरे मामले से अवगत कराया है। दरअसल रविवार को बीसलपुर क्षेत्र के अहिरवाड़ा में मजरा दुवहा के अंतर्गत एक कच्चे रास्ते पर मरीज को चारपाई पर लेकर कुछ लोग पानी के रास्ते से निकल रहे थे। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरे मामले में खलबली मच गई। इसके बाद ममाला जब जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के पास पहुंचा। तब सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास और एसडीएम नागेंद्र पांडे समेत बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। साथ ही जल न...