लखीसराय, जुलाई 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टोरलपुर, चंदनपुरा समेत अन्य पंचायत पैक्सों में मंगलवार को विभागीय कार्यालय पटना तथा डीएम के निर्देशानुसार आम सभा का आयोजन किया गया। टोरलपुर पंचायत पैक्स की यह आम सभा निस्ता गांव के निर्धारित स्थल पुराना ठाकुरवाड़ी के पास के मनरेगा भवन अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियिुक्त थे। आम सभा में अध्यक्ष ने कहा कि 98 विषयों पर चर्चा की गई। प्रबंध कार्यकारिणी के द्वारा पूरे वर्ष के कार्यकलापों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सदस्यों के अधिकारों और कर्तव्यों की चर्चा की गई। वर्तमान समय में राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा की गई। अधिप्राप्ति, फसल सहायता, पैक्स कंप्यूटरीकरण,...