पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर ग्राम नगफन रसोइया तहसील पीलीभीत के नदी गाटा संख्या 146 रकबा 2.209 हेक्टेयर की पैमाइश राजस्व टीम, पुलिस टीम, शिकायतकर्ता एवं अन्य किसानों की उपस्थिति कराई गई। अतिक्रमित रकबा 1.102 हेक्टेयर को चिह्नित करते हुए मेड़ डलवा दिया गया है। नदी की मेड़ पर लिप्टिस के 60 पेड़, सेमल का एक पेड़ एवं पापुलर के चार पेड़ पाए गए हैं। शिकायतकर्ता इस कार्यवाही से संतुष्ट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...