संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत भैसही उर्फ भैसवरिया के एक युवक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माणाधीन सड़क कार्य में खामियां बरतने का आरोप लगाया था। डीएम के निर्देश पर बीडीओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम गांव पहुंची। कार्य स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने शिकायत की जांच की। टीम द्वारा प्रधान को बताया गया कि भूमि पैमाइश कराकर या फिर कृषकों में आपसी सामंजस्य स्थापित कराकर कार्य को शुरू कराया जाएगा। टीम अपनी रिपोर्ट बीडीओ को सौंप देगी। जिससे आगे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। क्षेत्र के भैसही उर्फ भैसवरिया के एक युवक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि कुशहवा-हरदी मार्ग पिच मार्ग से भैसही उर्फ भैसवरिया को जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत से सीसी का कार्य शुरू हुआ है। लेक...