समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- वारिसनगर। न्यायालय के आदेश के आलोक में डीएम द्वारा गठित जांच टीम शनिवार को वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के रोहुआ पूर्वी पंचायत पहुंची। टीम में शामिल सदस्य डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के नेतृत्व में डीपीओ मनरेगा अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह के द्वारा उक्त पंचायत में वृक्षारोपण की योजनाएं, सीढ़ी घाट, जीविका भवन व आंगनबाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया व ग्रामीणों से भी पूछताछ की। डीडीसी ने बताया कि आवेदक विमल पासवान द्वारा उक्त पंचायत की योजनाओं का जांच के लिए आवेदन दिया गया था। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। मौके पर मनरेगा पीओ रणधीर कुमार, पंचायत रोजगार सेवक फजलुर रहमान, बीएलटी दिलीप कुमार, कनीय अभियंता ई. ए.करीमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...