भदोही, फरवरी 7 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गिराई गांव में जल निकासी सड़क पर जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार जयराम प्रजापति, एडीओ पंचायत व कानूनगो संग लेखपाल के साथ गांव पहुंचकर मामले की जांच को पहुंचकर जानकारी लिए। गांव निवासी अखिलेश दूबे ने 31 जनवरी को डीएम को मांग पत्र देकर विकट हो चुकी है। इस समस्या के समाधान की मांग की किए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर और बीडीओ से मामले की जांच कर अतिक्रमण हटाने व नाली और सड़क का निर्माण कराने का निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार, कानूनो और हल्का लेखपाल के साथ गांव पहंुचे और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने बताया कि गत दो वर्ष से गांव के लोग परेशान हैं। जल जमाव युक्त सड़क पर आए दिन बच्चे और बुजुर्ग ...