मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर जिले के चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहकारी समितियों पर पहुंच कर किसानों में उर्वरक वितरण कराने में जुट गए। उप जिलाधिकारियों ने इस दौरान उर्वरक की प्राइवेट दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बेंचने का निर्देश दिए। कहाकि यदि कहीं भी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेंचने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को जिले की सहकारी समितियों पर यूरिया के लिए किसानों ने हंगामा कर दिए थे। हलिया ब्लाक के दिघिया भटवारी सहकारी समिति पर किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी थी। डीएम पवन कुमार गंगवार ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को सहकारी समितियों के साथ ही उर्वरक...