लखीसराय, जून 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किउल एवं लखीसराय स्टेशन के बीच रहे जुगाड़ पुलिया के बरसात की पानी में बहने के बाद नगर परिषद के द्वारा सोमवार को जर्जर पुलिया की मरम्मती कराई गई। इस दौरान नप पदाधिकारी अमित कुमार, सफाई इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार राउत ने मजदूरों से बिजली पोल के सहारे रास्ते बनाने का कार्य किया। बिजली पोल के सहारे बनाए गए रास्ते में लोगों का आना जाना तो ठीक से हो रहा है लेकिन बाईक चालक भी जान जोखिम में डालक तीन लोडिंग पार कर रहे जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है। वही संवेदक के द्वारा पुलिया के पास बांस बल्ल गांड कर लोगों को बाईक नही ले जाने की अपील कर रहे है जबकि रस्सी के सहारे बांस बल्ला लगाकर तेज धार से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। तेज बारिश और किऊल नदी के उफान ने रविवार को लखीसराय शहर और किऊल स्टेशन को जोड़ने वाल...