शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- दो चौकी के लिए तो जगह मिल गई है, लेकिन तीसरी चौकी के लिए अभी तक जगह नहीं मिल पाई है। बता दें कि 11 जनवरी को सिधौली कोतवाली में समाधान दिवस में पहुंचे डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कोतवाल महेंद्र सिंह से पूछा था कि अगर कोई पुलिस से संबंधित समस्या हो तो बताएं। कोतवाल ने कहा था क्षेत्र में बिलन्दपुर गद्दीपुर चौकी,कोरों कुइया चौकी और महासिर चौकी के लिए जगह नहीं है। चौकी का निर्माण करना है। कोरोंकुइया चौकी और महासिर चौकी नहर विभाग की कोठी में चल रही है, जो की जर्जर हो चुकी है। वहीं बिलंदपुर गद्दीपुर की चौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित है। जिला अधिकारी ने एसडीएम पुवाया संजय कुमार पांडे को निर्देश दिए थे कि तीनों चौकी के लिए जगह मुहैया कराई जाए। लेखपाल ने तीनों चौकी निर्माण के लिए जगह के...