बुलंदशहर, जून 2 -- डीएम के कड़े निर्देशों के बाद भी लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। लाइन शिफ्टिंग नहीं होने के कारण शिकारपुर बाईपास चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि बिजली की लाइन और खंभे शिफ्ट न होने के कारण शहर के दो मुख्य प्रवेश मार्गों का चौड़ीकरण अटक गया है। शासन ने नगर के भूड़ चौराहा से नेशनल हाईवे 34 तक की करीब दो किमी लंबी सड़क को फोरलेन करने के लिए 36 करोड़ रुपये जारी किए थे। इस धनराशि से सड़क को फोरलेन करने के साथ ही दोनों नहरों पर पुल का निर्माण भी किया जाना था। इसके अलावा चौड़ीकरण की जद में आ रही बिजली की लाइन और खंभों को शिफ्ट किया जाना था। लेकिन लाइन शिफ्ट न होने के कारण काम बंद पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नेशनल हाईवे 334 (मेरठ की ओर) से शहर में आने वाले मुख्य मार्गों में से एक म...